मुज़फ्फरनगर में अपराधियों की धर पकड़

*थाना भौराकलां मुज़फ्फरनगर*
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु0नगर महोदय* के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की धर पकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद को अपराध मुक्त बनाने हेतू चलाये गए अभियान के तहत एवं श्रीमान एस.पी.आर.ए. व सी.ओ. फुगाना महोदय के निर्देशन एवं  *थानाध्यक्ष भौराकलां वीरेन्द्र कसाना* के नेतृत्व में थाना *भौराकलां* पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत 
1. मु0अ0सं0 188/19 धारा 3/4 जुआ अधिनियम में *वांछित अभियुक्त छतर पुत्र महावीर सिंह निवासी कस्बा सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुज़फ्फरनगर* को गिरफ्तार कर जेल भेज गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
*उप0नि0 श्री रामचन्द्र यादव*
*का0 2009 शेर सिंह*


2. काफी समय से वांछित चल रहे  वारंटी अभियुक्त *बॉबी पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम व थाना भौराकलां जनपद मुज़फ्फरनगर* संबंधित मु0अ0सं0 36/05 धारा 135 विधुत अधिनियम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
*उप0नि0 श्री दिनेश कुमार*
*है0का0 141 राजपाल*
*का0 विपिन कुमार*
3. भौराकलां पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु *मेहंदी हसन पुत्र शब्बीर खान निवासी ग्राम व थाना  भौराकलां जनपद मुज़फ्फरनगर* को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
*उप0नि0 श्री गुरु वचन सिंह*
*का0 शाहिद*