मुजफ्फरनगर , कोर्ट में सुनवाई

मुजफ्फरनगर, कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मंगलवार को वर्चुअल कोर्ट का आयोजन किया गया। जहां अधिवक्ताओं ने प्रस्तुत जमानत प्रार्थनापत्रों पर ऑनलाइन बहस कर तर्क-वितर्क दिए। जिला जज सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने आनलाइन सुनवाई कर जमानत प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया। जिला जज राजीव शर्मा ने आठ जमानत तथा चार अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र निस्तारित किए। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। तब से ही अदालतों में अधिकतर कामकाज ठप पड़ा था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकीम अहमद ने बताया कि हाईकोर्ट के 20 मई के आदेश के अनुपालन में जिला जज राजीव शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को न्यायालय खोले गए। उन्होंने बताया कि न्यायालय खुलने से पूर्व न्यायालय परिसर की साफ-सफाई कराई गई एवं कार्यशील न्यायालय तथा कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया। जिला जज ने कोविड-19 वायरस से बचाव के लिए मास्क एवं सामाजिक दूरी जैसे उपायों का प्रयोग करते हुए वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से प्रात: 11 से 12 बजे तक न्यायिक कार्य संपादित किया गया।