छोटे छोटे बहादुर बच्चों ने 20 पदक जीत कर  मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन किया

*छोटे छोटे बहादुर बच्चों ने 20 पदक जीत कर  मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन किया*


*मुम्बई में छत्रपति नेशनल कराटे व् कुबुडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई*
 *जिसमे मुज़फरनगर के कराटे कोच नीरज सैनी व् बसंत सैनी अपने कोचिंग सेंटर के 8 छोटे छोटे बच्चे जिनको ये दोनों कोच गांधीनगर में स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कोचिंग दे रहे थे उनको  मुम्बई चैंपियन सिप में मज़फ़्फ़रनगर के इन होनहार बच्चों को खिलाया गया*
 *उक्त चैम्पियन सिप में इन बच्चों ने 9 गोल्ड6सिल्वर व् 5ब्रॉन्ज   कुल 20 पदक जीतकर अपने कोच माता पिता व मुज़फ्फरनगर का भी नाम रोशन किया*
*इस प्रतियोगिता में भारत के 15 राज्यो के करीब 2000 खिलाड़ियों ने भाग लिया है*
*इन बच्चों में 8 वर्षीय आरव राय ने विशेष  प्रदर्शन कर वहाँ पर उपस्थित सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया आरव राय ने 1 गोल्ड व् 1 ब्रॉन्ज पदक जीते है आरव राय  गांधीनगर के निवासी पशु चिकित्सक श्री अनिलकुमार जी के सुपुत्र है दिल्ली पब्लिक स्कुल का  कक्षा 3 का छात्र है*
*इतनी कम उम्र के बच्चों का मुज़फ्फरनगर से दूर मुम्बई में खेलना व् पदक जितना हम सभी मुज़फ्फरनगर वासियो के लिए गौरव की बात है*
*इन सभी नन्हे खिलाड़ियों ,इनके माता पिता व् कोच को बहुत बहुत बधाई*


Popular posts