बिग ब्रेकिंग न्यूज मुज़फ्फरनगर
मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव का धमाका बड़ा गुड़वर्क ,भारी मात्रा में लाखों की अवैध नकली ब्रांडेड शराब,व देशी शराब बरामद,कई लग्जरी गाड़ियां भी की बरामद,12 अभियुक्त गिरफ्तार, शराब सेल्समैन भी गिरफ्तार, दर्जन भर मोबाइल किये कब्जे में,क्राइम ब्रांच ने किया गुडवर्क, एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम ब्रांच को गुडवर्क करने पर दिया 1 लाख का नकद इनाम,जनपद मुज़फ्फरनगर सहित कई और जनपदों की डिस्ट्रलरी अवैध शराब बनाने में एसएसपी के निशाने पर, कई करोड़ की कीमत के शराब के रैपर,ढक्कन,कोड मार्का बरामद,एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम ब्रांच टीम व कोतवाली पुलिस को दी शाबाशी,पूरे घटनाक्रम को पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी जानकारी,पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम्प ,दूर दूर तक फैला है शराब माफियाओं का कारोबार